Rajasthan Fire Brigade New Vacancy 2025 : जन सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा नई भर्ती दिसंबर में फॉर्म शुरू

राजस्थान फायर ब्रिगेड नई भर्ती 2025 जी हां राजस्थान में फायर ब्रिगेड की भर्ती होने वाली है जयपुर SMS अस्पताल में अग्निकांड हुआ है जिसमें बहुत सारे लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं तो उसी को देखते हुए अब यह रुझान हो चुका है कि इसमें अग्नि सुरक्षा जन सुरक्षा की कमी है इसलिए इसकी भर्ती की जाएगी पूरी की पूरी जानकारी को हम अच्छे प्रकार से समझेंगे नीचे आपको इसका नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा और दिसंबर 2025 में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।

जन सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा जयपुर एसएमएस अस्पताल भर्ती दिसंबर में प्रक्रिया शुरू बड़ी अपडेट आयी है महिला और पुरुष दोनों के लिए मौका रहेगा। देखो एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लगी थी मरीजों को आईसीयू से सड़क पर निकाला गया और एक की मौत भी हुई थी, परिजन और डॉक्टर मरीजों को बाहर निकालने में जुटे हुए थे। पुलिस प्रशासन भी सहयोग कर रही थी भीषण आग लग गई थी तो इसी को देखते हुए अब यहां पर फायर ब्रिगेड की और फायरमैन की भर्ती की जाएगी और यह जो भी अपडेट आती है सभी अपडेट आपको KDI रोजगार के टेलीग्राम के ऊपर देखने को मिल जाती है इसलिए सभी टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करें ।


Rajasthan Fire Brigade New Vacancy 2025


अब हम बात करते हैं भर्ती की 13 नवंबर 2025 की लेटेस्ट अपडेट जन सुरक्षा के लिए अग्नि सुरक्षा अधिकारियों के 30 नए पद सर्जित किए गए हैं यानी की 30 पद जो जयपुर SMS अस्पताल में है उसमें 30 पदों पर यह भर्ती की जाएगी प्रदेश के बड़े अस्पतालों को और भी अधिक मजबूत करने के कदम उठाए जा रहे हैं 15 दिसंबर तक होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू । विभाग के द्वारा 15 दिसंबर 2025 तक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। अधिकारियों को विशिष्ट तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके लिए की NDRF टीम जैसी समस्याओं से सहयोग लिया जाएगा इसमें जो लगेंगे उनको ट्रेनिंग भी तो देनी है तो ट्रेनिंग कौन देगा NDRF टीम देगी यानी कि जो प्राकृतिक आपदाएं आती है, आग लग जाती है, बाढ़ आती है, भूस्खलन हो जाता है उसमें जो बचाव कार्य दल टीम होती है वह टीम यहां पर इनको ट्रेनिंग देंगे । अस्पतालों में बचाव करने के लिए उनकी सुरक्षा करने के लिए फायरमैन की भर्ती की जाएगी । दिसंबर में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी 15 दिसंबर तक तो इसका नोटिस आते ही हम आपके साथ में पूरी जानकारी शेयर कर देंगे । इसके ऊपर जैसे ही नोटिस आएगा तत्काल प्रभाव से आपके साथ में हम सजा कर देंगें ।


पदों की संख्या :-


अब यह भर्ती किस प्रकार से की जाएगी यहां पर आप देख सकते हैं कि कुल 30 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 6 पद पे लेवल 11 के होंगे और 24 पद पे लेवल 8 के होंगे स्थानीय निकाय विभाग के अनुसार पद रहेंगे


योग्यता क्या है :-


इसमें जो योग्यता होती है वह देखो दसवीं पास और फायर ब्रिगेड का कोर्स अपने कर रखा है फायर ब्रिगेड का कोर्स अगर आपने कर रखा है तो वह इसमें चाहिए बिना कोर्स किया कोई कैंडिडेट इसमें फॉर्म नहीं भर पाएगा


आयु सीमा क्या है :-


अब इसमें जो आयु होती है वह आगे 18 से 40 साल होती है इसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए मौका होता है दोनों यहां पर लगा सकते हैं इसमें वर्दी दी जाती है आपको वर्दी दी जाती है ट्रेनिंग दी जाती है पूरी की पूरी सुविधाएं आपको दी जाती है


चयन कैसे होगा :-


इनकी नियुक्ति होगी प्रति नियुक्ति या फिर सीधे नियुक्ति की जाएगी अगर नियुक्ति होती है तब तो नोटिफिकेशन जारी होगा और परीक्षा करवाई जाएगी । नोटिफिकेशन आएगा फॉर्म भरवाया जाएगा। अगर प्रति नियुक्ति होती है तो प्रति नियुक्ति का मतलब होता है कि पहले से ही जो लोग लगे हुए हैं उनको यहां पर लगाया जाएगा या जो पद होते हैं जैसे कोई रिटायरमेंट के कगार पर है उसकी और भी डेट बढ़ा दी जाती है उनको यहीं पर बुला लिया जाता है दूसरे स्टाफ में काम कर रहे हैं या और कहीं पर काम कर रहे हैं उनको यहां पर बुला लिया जाएगा नौकरी लगे हुए लोगों को ही जॉइनिंग देना वह प्रतिनियुक्ति होती है । और सीधे नियुक्ति अगर सीधे नियुक्ति होती है तो इसका मतलब है संविदा के ऊपर आपको भर्ती किया जाएगा बिना परीक्षा संविदा के ऊपर बिना परीक्षा ठेके प्रथा के ऊपर भी लिया जा सकता है जो भी ठेकेदार होगा वह अपने कर्मचारी यहां पर लगा देगा और यहां पर भर्ती होगी इसलिए जिस प्रकार से भी यह भर्ती होगी उसी के लिए नोटिस जरूर आएगा तो वह नोटिस आता है तो हम जरूर आपके साथ साझा करेंगे ।


भर्ती कब शुरू होगी :-


15 दिसंबर तक होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू । विभाग के द्वारा 15 दिसंबर 2025 तक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। अधिकारियों को विशिष्ट तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा


Notice Download :- click here 


इन्हें भी देखें 👇 👇 




Next Post Previous Post