Rajasthan Anganbadi Bharti 2025 : आंगनबाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है नीचे मिल जाएगा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं यह भर्ती राजस्थान के अलग-अलग जिलों में निकलती है और यह भर्ती तहसील स्तर ग्राम पंचायत स्तर पर होती है साथ ही नगर पालिका स्तर पर भी यह भर्ती निकलती है इसमें बिना परीक्षा वह बिना इंटरव्यू के चयन होता है और इसमें जो प्रमुख पद होते हैं वह निम्न प्रकार हैं जैसे की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहायिका साथिन पदों पर भर्ती होती है इसमें आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक की जो भी महिलाएं हैं वह फॉर्म भर सकती है इस भर्ती में विवाहित व अविवाहित दोनों महिलाएं फॉर्म भरने योग्य है इसमें योग्यता अलग-अलग मांगी जाती है जैसे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व आशा सहयोगिनी के लिए 12वीं पास मांगी जाती है और साथिन के पदों पर 10वीं पास होना जरूरी है 


Rajasthan Anganbadi Bharti 2025


इस आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन शुरू 30 अक्टूबर 2025 से लेकर 28 नवंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक अंतिम तिथि रहेगी जल्दी से फॉर्म भर दो ।


योग्यता क्या मांगी गई है :-


आंगनबाड़ी भर्ती में अलग-अलग पदों पर योग्यता मांगी जाती है जैसे की कार्यकर्ता / सहायिका और आशा सहयोगिनी के लिए केवल 12वीं पास मांगी जाती है

साथिन पद पर जो भी महिला फॉर्म भरना चाहती है वह दसवीं पास होना बहुत जरूरी है तभी वह महिला फॉर्म भर पाएगी


आयु सीमा क्या है :-


आंगनबाड़ी भर्ती में जो भी महिला 18 साल की हो गई है वह फॉर्म भर सकती है और जिसकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो गई है वह फॉर्म नहीं भर सकती है


सैलरी कितनी मिलती है :-


आंगनबाड़ी भर्ती में सैलरी अलग-अलग पदों के अनुसार मिलती है जैसे कि कार्यकर्ता है उसमें हर महीने 10,500 रुपए मिलते हैं ।

सहायिका पद के लिए 7500 रुपए हर महीने मिलते हैं ।

मिनी कार्यकर्ता पद के लिए 5900 रुपए हर महीने मिलते हैं ।

साथिन पद के लिए 5600 रुपए हर महीने मिलते हैं ।

आशा सहयोगिनी पद के लिए 9500 रुपए हर महीने मिलते हैं ।


कौन-कौन फॉर्म भर सकती है :-


राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2025 में जो भी महिला फॉर्म भरना चाहती है वो वही की मूल निवासी होनी चाहिए । ग्रामीण व शहरी अलग अलग स्तर के अनुसार फॉर्म लगा सकती है । तलाकशुदा व विधवा महिला को पिहर में व ससुराल में दोनों जगह स्थानीय निवासी माना जाएगा यानी कि यह महिला दोनों जगह फॉर्म भर सकती है चाहे भर्ती पिहर में निकले या ससुराल में निकले फॉर्म लगा सकती है ।

ग्रामीण महिला - जिस ग्राम पंचायत में भर्ती निकली है वही की महिला फॉर्म भर सकती है तथा इस राजस्व गांव की महिला फॉर्म भर सकती है ।

शहरी महिला - तहसील स्तर में जिस वार्ड में भर्ती निकली है उसी वार्ड नंबर की महिला फॉर्म लगा सकती है ।


मूल्यांकन - अंक सारणी के माध्यम से देख सकते हो :-


मूल्यांकन अंक
10वीं 02
12वीं 03
स्नातक 04
स्नातकोत्तर 05
कार्य अनुभव 04
विधवा 03
दिव्यांग महिला 02
BPL 02
ANM / GNM नर्सिंग 03
RSCIT 01

NTT, BSTC, B 

ED, NURSING, LLB

02


चयन कैसे होगा :-


आंगनबाड़ी भर्ती में महिलाओं का चयन किस तरह से किया जाता है नीचे आपको बता रखा है देखो

कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिशत के आधार पर + मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाता है

जैसे उदाहरण के तौर पर समझों - कक्षा 10वीं व 12वीं में कितने परसेंटेज बनी हैं उनको जोड़ा जाता है और मूल्यांकन के अंक जुड़ते हैं

मूल्यांकन में जितनी ज्यादा पढ़ी-लिखी महिला होगी उसको डिग्री डिप्लोमा के और मार्कशीट के नंबर मिलेंगे उदाहरण के लिए नीचे सारणी के अनुसार समझ सकते हैं


जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए :-


10वीं, 12वीं मार्कशीट

डिग्री - डिप्लोमा 

आधार कार्ड 

राशन कार्ड 

पहचान पत्र 

मूल निवास पत्र

जाति प्रमाण पत्र 

जन आधार कार्ड 

विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र 

तलाकशुदा महिला की न्यायालय की डिक्री 

विकलांग महिला का सर्टिफिकेट 

विवाहित महिला का विवाह पंजीयन 

Note - इन सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटोकॉपी लगेगी


ऑफलाइन फॉर्म कहां पर मिलेगा :-


महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय जो जिला स्तर पर होता है तथा उनके कार्यालय हर तहसील में मिलते हैं जिनको CDPO OFFICE ( ICDS ) कहते हैं।

आंगनबाड़ी में जो भी महिला फॉर्म भरना चाहती है। वो इस कार्यालय में जाकर ( CDPO ) ऑफलाइन फॉर्म ले सकती है उससे फिर फॉर्म फीस ली जाएगी और रसीद दे दी जाएगी फिर उसे फॉर्म को भरकर सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ लगाकर जमा करवाना पड़ता है ।


प्राथमिकता किनको मिलेगी :-


जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र है उस ग्राम की आबादी की 50% जनसंख्या जिस जाति की निवास करती है उस जाति की महिला को प्रथम प्राथमिकता मिलेगी जैसे उदाहरण के लिए किसी गांव की आबादी में 50 % आबादी SC-ST जाति की है तो उस भर्ती में SC-ST महिला को पहले लगाया जाएगा और आपको नोटिफिकेशन में भी दिया जाएगा किस जाति के पद हैं नोटिफिकेशन नीचे मिलेगा


Notification Download :- कोटपूतली बहरोड़


इन्हें भी देखें 👇 👇 





Next Post Previous Post