Intelligence bureau ( IB ) New Vacancy 2025 : ( MTS ) मल्टी टास्किंग स्टाफ नई भर्ती फार्म शुरू

भारतीय गृह मंत्रालय के द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती निकलती है भारत के सभी अभ्यर्थी महिला हो या पुरुष दोनों इसमें आवेदन कर सकते हैं इसमें एक बात बहुत जरूरी है की आवेदन करते समय अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए फॉर्म भर रहा है वह डोमिसाइल सर्टिफिकेट यानी की उसके पास अपना खुद का मूल निवास होना बहुत जरूरी है इससे यह पता चलता है कि वह किस राज्य का निवासी है । इस भर्ती में टोटल पदों की संख्या 362 रखी गई है, योग्यता क्या मांगी गई है, आयु क्या है, आवेदन शुरू कब से हैं, लास्ट डेट कब है, फॉर्म फीस कितनी लगेगी, आवेदन कैसे करना है, हर महीने सैलरी कितनी मिलेगी पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।


Intelligence bureau ( IB ) New Vacancy 2025


मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित काफी पद दिए हुए हैं और इस भर्ती के आवेदन 22 नवंबर 2025 से शुरू है और इसकी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 रखी गई है इसमें फॉर्म फीस अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग फॉर्म फीस रखी गई है जो कि आपको नीचे सारणी के माध्यम से बताई गई है इसमें अलग-अलग कैटेगरी वाइज पदों की संख्या दी गई है जो की निम्न है - जनरल वाले जो भी अभ्यर्थी है उनके पदों की संख्या 160 है ओबीसी वाले जो भी अभ्यर्थी है उनके पद 72 है SC वालों की संख्या 42 है ST में 54 पद है ईडब्ल्यूएस में 32 पद है ऐसे टोटल पदों की संख्या 362 रखी गई है आप नीचे सारणी के माध्यम से देख सकते हैं


कैटिगरी वाइज अपनी जाति के पद देखो :-


जाति का नामपदों की संख्या
GENERAL160
OBC72
SC42
ST54
EWS32
टोटल पद362


योग्यता क्या मांगी गई है :-


मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती में फॉर्म भरने के लिए योग्यता केवल 10वीं पास मांगी गई है महिला हो या पुरुष दोनों के लिए एक ही योग्यता मांगी गई है जो भी फॉर्म भर रहे हैं उनका 10वीं पास होना बहुत जरूरी है


आयु सीमा कितनी चाहिए :-


इस भर्ती में आयु सीमा महिला हो या पुरुष दोनों के लिए फॉर्म भरने के लिए कम से कम 18 साल से लेकर 25 साल तक की आयु होनी चाहिए । अगर जो भी महिला हो या पुरुष 18 साल से कम उम्र का है वह फॉर्म नहीं भर सकता है और अगर उसकी उम्र 25 साल से ऊपर है तो कुछ कैटेगरी या कुछ जातियों में छूट भी दी गई है जो कि नीचे आप देख सकते हैं कौन-कौन सी जाति में फॉर्म भरने की कितनी छूट मिली है वह नीचे देखो

ओबीसी वालों को 3 साल की छूट मिलेगी, SC-ST वालों को फॉर्म भरने के लिए 5 साल की छूट मिलेगी, PWD वालों को फॉर्म भरने के लिए 10 साल की छूट मिलेगी और इसमें आयु की गणना 14 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी


फॉर्म फीस कितनी लगेगी :-


GENERAL, OBC, EWS - 650

SC-ST, PWBD अर्थात् विकलांग (दिव्यांग), महिला, Ex-servicemen - नि: शुल्क ( Free )

अन्य के लिए - रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 550 रुपए लगेंगे


चयन कैसे होगा :-


टियर परीक्षा - 1

टियर परीक्षा - 2

दस्तावेज सत्यापन ( documents verification )

मेडिकल टेस्ट


परीक्षा पैटर्न क्या है :-


टियर परीक्षा - 1


प्रश्नों की संख्या100
टाइपMCQ
हर प्रश्न पर मिलने वाला अंक01
पेपर करने का समय1 घंटा
नेगेटिव मार्किंगएक चौथाई अंक 1/4


टियर परीक्षा - 2


पेपर टाइपडिस्क्रिप्टिव
सब्जेक्टइंग्लिश लैंग्वेज
कुल अंक50
पेपर करने का समय1 घंटा


सैलरी कितनी मिलेगी :-


इस भर्ती में हर महीने लेवल -1 के तहत 18,000 से लेकर 56,900 रुपए मिलेगी


कैटेगरी वाइज Cut off :-


GENERAL - 30%

OBC - 28%

SC-ST - 25%

EWS - 30%


ऑफिशल वेबसाइट 1
ncs.gov.in
ऑफिशल वेबसाइट 2

mha.gov.in

आवेदन करें 


इन्हें भी देखें 👇 👇 






Next Post Previous Post