Home Guard New Vacancy 2025 : होमगार्ड भर्ती 41 हजार 424 पदों पर शुरू

उत्तर प्रदेश पुलिसप्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) के द्वारा यह होमगार्ड की भर्ती करवाई जा रही है इसमें महिला और पुरुष के टोटल पदों की संख्या 41,424 रखी गई हैं जिनकी भी 30 साल तक की आयु है वो इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं इस भर्ती में फिजिकल और मेडिकल भी होगा पूरी जानकारी नीचे देखने को मिलेगी ।


Up Home Guard New Vacancy 2025


इस भर्ती में सभी महिलाओं को 20% तक आरक्षण दिया गया है ।

होमगार्ड भर्ती में जो भी 10वीं पास कर ली है महिला और पुरुष दोनों फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म 18 नवंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 तक है इससे पहले पहले आप होमगार्ड भर्ती का फॉर्म भर दो फॉर्म भरने के लिए अभी फॉर्म फीस जारी नहीं की गई है ।


शारीरिक योग्यता क्या मांगी गई है :-


पुरुष की हाइट कितनी मांगी गई है कौन-कौन सी कैटेगरी वालों को कितनी हाइट चाहिए नीचे सारणी के अनुसार देख सकते हैं ।


GEN, SC, OBC168 CM
ST160 CM


महिला की हाइट कितनी मांगी गई है कौन-कौन सी कैटेगरी वाली महिला को कितनी हाइट चाहिए नीचे सारणी के अनुसार देख सकती है ।


GEN, SC, OBC152 सेंटीमीटर 
ST147 सेंटीमीटर


महिलाओं व लड़कियों का वजन कितना चाहिए :-


होमगार्ड भर्ती के लिए महिलाओं का कम से कम जो वजन मांगा गया है वह 40 किलो होना चाहिए इससे काम अगर किसी महिला का वजन है तो वह इस भर्ती के लिए योग्य नहीं है इसलिए 40 किलोग्राम वजन होना चाहिए ।


लड़कियों को कितनी दौड़ करनी पड़ेगी :-


होमगार्ड भर्ती के लिए जो भी महिला व लड़कियां है उनका दौड़ने का टाइम जारी हो गया है उनको 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना पड़ेगा तभी वह फिजिकल में पास हो पाएगी अगर 16 मिनट से ज्यादा का समय लाती है तो वह फिजिकल से बाहर हो जाएगी ।


पुरुषों को कितनी दौड़ करनी पड़ेगी :-


लड़कों के लिए होमगार्ड भर्ती में दौड़ने का टाइम जारी हो गया है उनको 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना पड़ेगा तभी वह फिजिकल में पास हो पाएंगे अगर इससे ज्यादा का टाइम लगाते हैं तो वह फिजिकल से बाहर हो जाएंगे इसलिए अभी से ही अपनी तैयारी को बरकरार रखें और मेहनत करते रहे ऊंची कूद लगाएं लंबी कूद लगाएं और जितना हो सके उतनी ज्यादा लंबी दौड़ना शुरू कर दें ।


महिला और पुरुष आयु सीमा :-


इस होमगार्ड भर्ती में महिला हो या पुरुष दोनों के लिए आयु सीमा बराबर रखी है यानी की इस भर्ती में 18 साल से लेकर 30 साल तक के जो भी महिला और पुरुष है वह इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं इसमें छूट भी दी गई है जैसे की OBC, SC-ST को 5 साल तक की फॉर्म भरने के लिए आयु में छूट दी गई है यानी की 35 साल तक की उम्र भी है इनकी तो यह फॉर्म भर सकते हैं ।


सैलरी कितनी मिलेगी :-


होमगार्ड भर्ती में महिला और पुरुष दोनों के लिए हर महीने सैलरी 20,200₹ मिलेगी जिसमें कुछ चीजों का लाभ भी मिलेगा जैसे - DA, HRA, TA, मेडिकल अलाउंस, पेंशन बीमा जैसे लाभ भी महिला हो या पुरुष दोनों को दिए जाएंगे ।


चयन कैसे होगा :-


इस होमगार्ड भर्ती में आपका चयन किस तरह से किया जाएगा सबसे पहले परीक्षा होगी उसके बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा यानी की दौड़, हाईट, सीना यह सब करवाया जाएगा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होंगे आपके सभी जो भी डॉक्यूमेंट है उनको चेक करेंगे फिर उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी इस तरह से आपका इस भर्ती में चयन होगा ।


परीक्षा पैटर्न देखो :-


इस भर्ती में कुल प्रश्नों की जो संख्या होगी वह 100 होगी यानी की इस भर्ती में 100 प्रश्न ही आएंगे उनको ही हल करना होगा कुल अंकों की संख्या होगी वह 100 होगी यानी की हर परसों 1 नंबर का होगा इसमें आपको परीक्षा देने के लिए जो समय मिलेगा वह 2 घंटे का समय रहेगा 2 घंटे के बाद आपका पेपर ले लिया जाएगा ।


जरूरी दस्तावेज :-


इस भर्ती में जो भी जरूरी दस्तावेज चाहिए वह नीचे सारणी के माध्यम से देख सकते हैं ।


01दसवीं मार्कशीट 
02जाति प्रमाण पत्र 
03मूल निवास प्रमाण पत्र 
04जन्म प्रमाण पत्र 
05पासपोर्ट साइज फोटो 
06एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
07मोबाइल नंबर 
08ईमेल आईडी



ऑफिशल वेबसाइट

uppbpb.gov.in

Online Apply

Apply Now 

नोटिफिकेशन डाउनलोड

click here


इन्हें भी देखें 👇 👇 




Next Post Previous Post