Rajasthan Jal Jivan Mission Bharti 2025 : नल जल मित्र भर्ती बिना परीक्षा जल्द शुरू होगी भर्ती

राजस्थान नल जल मित्र भर्ती की अपडेट 2025 जी हां यानी कि जल जीवन मिशन के तहत भर्ती की अपडेट देखने को मिल रही है पूरी की पूरी जानकारी को हम अच्छे से समझेंगे राजस्थान जल जीवन मिशन भर्ती 2025 जनता जल योजना भर्ती ग्राम पंचायत स्तर पर मिलती है यह नौकरी 80 लाख नल कनेक्शन होंगे जारी, बिना परीक्षा बिना इंटरव्यू की सीधी भर्ती होती है और यह ग्राम पंचायत के अनुसार भर्ती की जाती है यानी कि आपके ग्राम पंचायत में कितने पद खाली है नल जल मित्र के उतने ही पद भरे जाएंगे और उसी ग्राम पंचायत के कैंडिडेट को लगाया जाता है इसका आप विशेष ध्यान रखें महिला और पुरुष दोनों के लिए यहां पर अवसर होता है अब हम अपडेट को देखते हैं नीचे ।


Rajasthan Jal Jivan Mission Bharti 2025


जो भी वैकेंसी आती है जो भी भारत की खबरें आती है अपडेट आती है नोटिस आते हैं ऑफलाइन फॉर्म आते हैं सभी आपको ओमवीर रोजगार के टेलीग्राम पर मिलते हैं तो आप सभी साथी टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करें


जयपुर से अपडेट है 27 अक्टूबर 2025 की जल जीवन मिशन में 50 लाख नल कनेक्शन जारी हो चुके हैं यानी कि सरकार ने 50 लाख नल कनेक्शन जारी कर दिए हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अब तक के कार्यकाल में जल जीवन मिशन में 7 हजार 500 गांव के 13 लाख घरों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है इस पर करीब 10000 करोड रुपए की लागत आई है यानी कि अब तक 7 हजार 500 गांव को तो जल की सुविधा पहुंचा दी गई है सरकार के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जो लक्ष्य है वह 92 लाख नल कनेक्शन को हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं यानी की टोटल लक्ष्य यह है कि सब 92 लाख घरों को पूरे राजस्थान में नल से जल पहुंचने का लक्ष्य है टारगेट है जिनमें से 78 लाख नल कनेक्शन के कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं


13 लाख नल कनेक्शन के कार्य आदेश शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे इस काम को करने के लिए कर्मचारी चाहिए और कर्मचारियों के लिए यहां पर आप देख सकते हैं मोदी जी ने बाकायदा आदेश जारी कर रखा है केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार तो करती है केंद्र सरकार भी इसमें शामिल है जो आप यहां पर देख सकते हैं जल जीवन मिशन के तहत 80 लाख नल कनेक्शन के बारे में जानकारी है कि यह मिशन ग्रामीण भारत में बड़ी संख्या में नल कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है 22 अक्टूबर 2025 तक 15 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों को नल का पानी मिल रहा है 15 करोड़ को ग्रामीण घरों को नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है केंद्र सरकार की योजनाएं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निगम गांव ढाणी - ढाणी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है


जॉब कैसे मिलेगी :-


अब इसमें जॉब कैसे मिलेगी सबसे पहले आपको अपनी पंचायत में जाना पड़ेगा सरपंच साहब से मिलना पड़ेगा ग्राम विकास अधिकारी से मिलना पड़ेगा या फिर आपकी नगर पालिका है तो नगर पालिका में आपको जाना पड़ेगा वहां पर आपको पूछना है कि सर नल जल मित्र के पद खाली चल रहे हैं या नहीं अगर चल रहे हैं तो सरपंच आपको बताएंगे उन्ही के अकॉर्डिंग आपको जॉब मिलेगी आपके ग्राम पंचायत में नगर पालिकाओं में आपको सूचना लेनी होगी और जैसे ही आपको सूचना मिलेगी कि यहां पर पोस्ट खाली है तब आपको बता देंगे सरपंच सब कुछ बता देगा फार्म भरवा देगा फॉर्म भरवाने के बाद में आपकी लिस्ट में नाम आएगा अगर लिस्ट में आपका नाम आ जाता है तो आपको नल जल मित्र के तहत लगा लिया जाएगा


कौन-कौन डिग्री वाले लग सकते हैं :-


दसवीं पास भी है आईटीआई वाले भी लगेंगे और भी कैंडिडेट लगेंगे डिग्री डिप्लोमा वाले भी लगेंगे तो यह है पूरी अपडेट जो हमने आपको अच्छी प्रकार से समझा दी है अगर इसके ऊपर कोई नोटिस आता है तो नोटिस भी हम आपके साथ में साझा करेंगे आपके साथ में शेयर करेंगे


काम क्या रहेगा :-


काम क्या रहेगा गांव में जो बड़ी टंकी होती है नगर पालिका क्षेत्र में जो बड़ी टंकियां होती है जिनके माध्यम से गांवों में पानी आता है घर-घर तक उन बड़ी टंकियों के अनुसार आपको काम दिया जाएगा कि वह कितने घरों में नल फिटिंग करना है तो उसमें ऑपरेटर भी चाहिए सहायक भी चाहिए मिस्त्री भी चाहिए आईटीआई वाले भी चाहिए और जो कर्मचारी होते हैं वह भी चाहिए तो इस प्रकार से हर पंचायत के अनुसार यह भर्ती निकाली जाती है बिना परीक्षा भर्ती होती है


सैलरी कितनी मिलेगी :-


कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्ती रहेगी इसमें वेतन जो रहेगा 8000₹ के लगभग आपको मिलेगा वेतन आपको 8000 के लगभग दिया जाता है और यह जो भर्ती है यह तुम्हारी वैसे सरकारी नौकरी नहीं है अस्थाई नौकरी रहेगी लेकिन आपको वैसे नहीं हटाएंगे



इन्हें भी देखें 👇 👇 



Next Post Previous Post