Mausam Vibhag New Vacancy 2025 : मौसम विज्ञान केंद्र विभाग में कई पदों पर आवेदन शुरू

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में काफी पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है भारत के जो भी महिला हो या पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं आवेदन शुरू 24 नवंबर 2025 से लेकर अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 तक है इसमें टोटल पदों की संख्या 134 है पूरी जानकारी और इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड नीचे से प्राप्त कर सकते हैं ।


Mausam Vibhag New Vacancy 2025


मौसम विज्ञान भर्ती में टोटल पद निम्न अनुसार दिए गए हैं जो कि आप देख सकते हैं प्रोजेक्ट साइंटिस्ट का पद है साइंटिफिक अस्सिटेंट पद एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट पदों पर भर्ती निकली है इसके आवेदन 24 नवंबर से शुरू है भारत के जो भी नागरिक है वह आवेदन कर सकते हैं ।


योग्यता क्या मांगी गई है :-


सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई है जो कि आप निम्न अनुसार नीचे देख सकते हैं -


प्रोजेक्ट साइंटिस्ट भर्ती -

किसी भी संबंधित क्षेत्र में एमएससी (M.SC) या बीटेक की डिग्री (B.Tech) के साथ-साथ डॉक्टरेट या बीटेक की डिग्री होना जरूरी है साथ ही 3 से 11 साल का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है ।


साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती -

साइंस / कंप्यूटर / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक / टेलीकॉम में स्नातक की डिग्री होना बहुत जरूरी है जिसके पास भी किसी एक से स्नातक कर रखी है वह इस भर्ती में आवेदन कर सकता है ।


एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट भर्ती -

इस भर्ती में जो योग्यता मांगी गई है वह स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर स्किल का होना भी बहुत जरूरी है ।


आयु सीमा क्या मांगी गई है :-


सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग मांगी गई है जो कि नीचे निम्न अनुसार है 


प्रोजेक्ट साइंटिस्ट में I, II, III पोस्ट है जिनकी अलग-अलग आयु सीमा है - प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I - 35 साल आयु सीमा मांगी गई है ।

साइंटिस्ट II - 40 साल आयु सीमा मांगी गई है ।

साइंटिस्ट III - 45 साल आयु सीमा मांगी गई है ।

साइंटिफिक व एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट के लिए न्यूनतम 30 साल की आयु सीमा मांगी गई है ।


सैलरी कितनी मिलेगी :-


सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाएगी जो कि निम्न अनुसार नीचे दी गई है देख सकते हैं -


साइंटिस्ट I - 56,000 रुपए हर महीने मिलेंगे

साइंटिस्ट II - 67,000 रुपए हर महीने मिलेंगे

साइंटिस्ट III - 78,000 रुपए हर महीने मिलेंगे

साइंटिफिक व एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट को 29,200 रुपए हर महीने मिलेंगे + सभी पदों के लिए HRA भी शामिल है


चयन कैसे होगा :-


योग्यता और अनुभव के आधार पर शार्ट लिस्ट जारी की जाएगी 

इंटरव्यू होगा सभी पदों के लिए 

अंतिम में मेरिट लिस्ट जारी होगी


ऑफिशल वेबसाइट

internal.imd.gov.in

Notification Download 

click here



Next Post Previous Post