UP Anganbadi New Vacancy 2025 : सोलह हजार पदों पर आंगनबाड़ी भर्ती आवेदन शुरू

आंगनबाड़ी भर्ती का बड़ा तोहफा मिला है जो भी महिलाएं उत्तर प्रदेश में रहती है उन महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है कई जिलों में 16,000 से भी ज्यादा पदों पर 24 जिलों में भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं जिलों के नाम और जिले वाइज नोटिफिकेशन डाउनलोड नीचे देखने को मिलेगा वहां से आप हर जिले का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं  सहायिका भर्ती के लिए आवेदन लिंक नीचे दिया गया है वहां से आवेदन कर सकती हैं, पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।


UP Anganbadi New Vacancy 2025


उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी की जो भर्ती निकली है वह किन-किन जिलों में निकली है उसकी जानकारी नीचे डिटेल से दी गई है हर जिले का नाम और उसे जिले में कितने पद हैं वह भी नीचे दिया हुआ है आप नीचे सारणी के माध्यम से समझ सकते हैं -


जिला - पदों की संख्या :-

जिला पदों की संख्या
ललितपुर262
शामली242
सीतापुर1408
लखीमपुर खीरी1407
प्रतापगढ़1274
देवरिया802
गाजियाबाद411
बस्ती899
बिजनौर1016
औरैया728
एटा642
बागपत553
गौतमबुद्ध नगर 240
हापुड़290
महोबा285
अंबेडकर नगर849
अलीगढ़907
पीलीभीत453
चंदौली528
गोंडा725
झांसी532
गोरखपुर622
भदोही369‌
आजमगढ़1554



योग्यता क्या मांगी गई है :- 


आंगनबाड़ी भर्ती में केवल 12वीं पास जो भी महिला है वही आवेदन कर सकती है पुरुष इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते हैं ।

कौन कौन महिला फॉर्म भर सकती हैं :-


जो भी महिला है वह इस भर्ती में आवेदन करना चाहती है तो वह उसी ग्राम सभा या उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए
जो भी महिला है अगर वह विधवा या तलाकशुदा महिला है तो उसको सबसे पहले वरीयता दी जाएगी । यानी कि उसे महिला को सबसे पहले लगाया जाएगा।

आयु सीमा क्या मांगी गई है :-


जो भी महिला 18 साल की है वह फॉर्म भर सकती है अगर वह 35 साल से ज्यादा की है तो वह फॉर्म नहीं भर सकती है और इसमें आयु में छूट भी मिलेगी

चयन कैसे होगा :-


1. बिना परीक्षा सीधी भर्ती होगी 
2. मेरिट लिस्ट के आधार पर 
3. दस्तावेज सत्यापन होंगे 
4. फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी होगी 
Note :- इसमें आपका चयन किस तरह से किया जाएगा जैसे की अगर आपकी 12वीं की मार्कशीट में कितनी परसेंटेज है उसी परसेंटेज के आधार पर आपकी मेरिट लिस्ट जारी होगी और आपका सिलेक्शन होगा 
अगर आपके पास कोई भी और सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है तो उनके भी नंबर जुड़ते हैं

सैलरी कितनी मिलेगी :-


इस भर्ती में 3500 से लेकर 4000 रुपए हर महीने मिलते हैं और इसमें अलग-अलग पद के अनुसार सैलरी दी जाती है जैसे इसमें कार्यकर्ता व सहायिका का पद होता है मिनी आंगनवाड़ी का पद होता है तो इन पदों के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाती है, इसमें अलाउंस का लाभ भी मिलता है।

आवेदन कैसे करें :-


ऑफिशल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर दबाकर आवेदन करिए 
इस ऑफिशल वेबसाइट पर दबाने पर आपको इसमें नीचे अलग-अलग जिलों के नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे जिस जिले से आप हो उसे जिले की PDF डाउनलोड करके पढ़ सकते हो और पूरी जानकारी देख सकते हो ।

सहायिका पद के लिए आवेदन लिंक :- click here





Next Post Previous Post