Punjab Anganbadi New Vacancy 2025 : छः हजार से ज्यादा पदों पर आंगनबाड़ी भर्ती आवेदन शुरू

आंगनवाड़ी में महिलाओं के लिए पंजाब सरकार ने पद तोहफा दे दिया है वर्कर और हेल्पर के 6000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है सामाजिक सुरक्षा एवं बाल विकास विभाग ( sswcd ) में पूरा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह भर्ती अलग-अलग जिलों में निकल गई है और इसमें जिले वाइज ही पद दिए गए हैं इस भर्ती में आवेदन शुरू 19 नवंबर 2025 से लेकर अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 है यह भर्ती केवल महिलाओं के लिए ही होती है इसमें महिला ही आवेदन कर सकती है पुरुष इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं नोटिफिकेशन आपको नीचे देखने को मिलेगा पूरी जानकारी नीचे दे दी गई है पढ़ सकते हैं ।


Punjab Anganbadi New Vacancy 2025



पद का नामपदों की संख्या 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता1316
आंगनवाड़ी हेल्पर4794
टोटल पदों की संख्या6110


योग्यता क्या मांगी गई है :-


इस भर्ती में योग्यता दोनों की अलग-अलग मांगी गई है जो कि नीचे निम्न अनुसार दिया गया है -

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में केवल 12वीं पास योग्यता मांगी गई है जो भी महिला 12वीं पास कर ली है वह आवेदन कर सकती है ।

आंगनवाड़ी हेल्पर में केवल दसवीं पास योग्यता मांगी गई है जो भी महिला दसवीं पास कर ली है वह आवेदन कर सकती है ।


आयु सीमा क्या चाहिए :-


इस भर्ती में वर्कर और हेल्पर दोनों पदों के दिए जो भी महिला की आयु है वह 18 साल से लेकर 37 साल तक की जो भी महिला है वह इस भर्ती में आवेदन कर सकती है इसमें कुछ महिलाओं को आयु में छूट भी दी गई है ।


आवेदन फीस कितनी लगेगी :-


इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन फीस लगेगी जो कि निम्न अनुसार नीचे दिया गया है -


आंगनवाड़ी वर्कर - 

सामान्य : 500 रुपए 

SC-ST, BC, विधवा, दिव्यांग : 250 रुपए 


आंगनवाड़ी हेल्पर -

सामान्य : 300 रुपए 

SC-ST, BC, विधवा, दिव्यांग : 150 रुपए


सैलरी कितनी मिलेगी :-


आंगनबाड़ी महिलाओं को सैलरी अलग-अलग पद के अनुसार दी जाती है जैसे कि नीचे निम्न अनुसार दिया गया है देखो -


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - हर महीने इन महिलाओं को 10000 रुपए मिलते हैं ।


आंगनवाड़ी हेल्पर - इन महिलाओं को हर महीने 5310 रुपए मिलते हैं ।


जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए :-


मूल निवास प्रमाण पत्र 

वोटर आईडी 

आधार कार्ड 

जो महिला शादीशुदा है वह अपने पति के दस्तावेज भी सबमिट करें ।


कौन-कौन महिला फॉर्म भर सकती है :-


आंगनबाड़ी भर्ती में वह महिला फॉर्म भर सकती है जो वहां की निवासी है जैसे कि पंजाब में आंगनबाड़ी की भर्ती आई है तो पंजाब में कौन-कौन से जिलों में भर्ती आई है अगर जो महिला उसे जिले की है तो ही फॉर्म भर सकती है और उसमें अपनी तहसील भी देखनी पड़ती है जैसे की आपके जिले में तहसील का नाम भी होना चाहिए तभी आप उसमें आवेदन कर सकती है बाकी महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती है ।


चयन कैसे होगा :-


इसमें आंगनबाड़ी भर्ती में आपका चयन आपकी 10वीं मार्कशीट और 12वीं मार्कशीट में कितने पर्सेंट बनी हुई है उस आधार पर आपका चयन होगा यानी की सिलेक्शन होगा अगर आपकी मार्कशीट में कम पर्सेंट बनी हुई है तो आपका चयन बहुत कम चांस है आपकी दसवीं मार्कशीट और 12वीं मार्कशीट में कम से कम 80% से 90% बनी होनी चाहिए तभी आपका चयन हो सकता है ।


ऑफिशल वेबसाइट :- sswcd.punjab.gov.in


पंजाब भर्ती के लिए नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है उसे डाउनलोड करके आप अलग-अलग जिलों के पद दिए गए हैं वहां से आप जिलों के नाम देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं ।


Notification Download:- click here




Next Post Previous Post