Rajasthan Medical Department New Vacancy 2025 : पचास हजार पदों पर होगी सरकारी अस्पताल में नई भर्ती
राजस्थान चिकित्सा विभाग में 50,000 पदों पर भर्ती होगी ज्ञापन सौंपा :- राजस्थान चिकित्सा विभाग नई भर्ती 2025 जी हां राजस्थान में जो सरकारी अस्पताल हैं उनमें नई भर्ती की अपडेट आ चुकी है पूरी पूरी जानकारी को हम समझेंगे और जानेंगे 50,000 पदों का लक्ष्य रखा है सरकार ने 50,000 पद हम पूरे करेंगे इसी साल 12,000 नर्सिंग अधिकारी और 4000 पैरामेडिकल पदों पर नवीन भर्ती की मांग भी कर रहे हैं युवा लोग।
राजस्थान चिकित्सा विभाग भर्ती 2025 सरकारी अस्पताल नई भर्ती 50000 पदों पर भर्ती गांव गांव में मिलेगी ड्यूटी भजन सरकार के आदेश खुशखबरी जो भी अपडेट आती है भर्ती की सारी की सारी अपडेट आपको केडीआई रोजगार के टेलीग्राम के ऊपर देखने को मिल जाती है सभी साथी टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करे ।
नई भर्ती के लिए ज्ञापन सौंपा :-
जोधपुर की अपडेट 19 नवंबर 2025 की चिकित्सा विभाग भर्ती को लेकर निकाली गई रैली अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी में संविदाकर्मी लगे हुए हैं मेडिकल डिपार्टमेंट में यानी कि हॉस्पिटल में जो काम कर रहे हैं संविदा के ऊपर वह सारे के सारे मिलकर के रैली निकाल रहे हैं रैली क्यों निकल रहे हैं नई भर्ती के लिए की नई भर्ती जल्द से जल्द की जाए। रैली में 12000 नर्सिंग अधिकारी व 4000 पैरामेडिकल पदों पर नई भर्ती की मांग की गई है यानी कि ज्ञापन सौंप दिया गया है मुख्यमंत्री जी के नाम चिकित्सा मंत्री जी के नाम ज्ञापन सोपा है कि 12000 तो नर्सिंग अधिकारी के पद निकाले और 4000 पैरामेडिकल पदों पर नई भर्ती की मांग की गई है की नई भर्ती करो मेडिकल स्टाफ और 12000 नर्सिंग अधिकारी उनकी नई भर्ती की जाए, ऐसी मांग की गई है इधर आप देख सकते हैं नर्सिंग कर्मचारी ने दिखाई ताकत नई भर्तियों की मांग की है 19 नवंबर 2025 की अपडेट है राजस्थान अस्थाई संघर्ष समिति जोधपुर के बैनर तले संभाग स्तरीय रैली का आयोजन किया गया महात्मा गांधी चिकित्सालयों से जिला कलेक्टर कार्यालय तक किया गया रैली का आयोजन 12000 नर्सिंग अधिकारी और 4000 पैरामेडिकल पदों पर नवीन भर्ती की मांग को लेकर यह रैली निकाली गई है कि नई भर्ती की जाए ।
टेलीग्राम पर मिलेगी यह झालावाड़ की अपडेट है 21 नवंबर 2025 की फार्मासिस्ट भर्ती प्रमोशन व सेवा नियमों का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है इसका मतलब भी हम आपको समझाएंगे नीचे। प्रदेश में करीब 5000 सरकारी फार्मासिस्ट लगे हुए हैं वह अब फार्मासिस्ट के ऑफिसर बनने की राह खुली है स्वतंत्र केंद्र की तैयारी है यानी कि जो फार्मासिस्ट लगे हुए हैं सरकारी अस्पतालों में नियमित फार्मासिस्ट कार्यरत है राजस्थान में लगभग 5000 लगे हैं उनका अलग से कैडर बनाया गया है फार्मासिस्ट एसोसिएशन कई वर्षों से ग्रेड पे 4200 करने और फार्मासिस्ट का पद नाम फार्मेसी ऑफिसर करने के लिए संघर्ष कर रहा है सरकार को इन्हें लागू करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रवीण सेन जो सीसीआई में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजो प्रस्तावित 3 माह में मांगी है यानी कि अब जो भी फार्मासिस्ट लगे हुए हैं वो फार्मासिस्ट कौन होते हैं, हम सरकारी अस्पताल में जाते हैं तो अपने को पर्ची दी जाती है डॉक्टर के द्वारा दवाई लिखकर के कि ये दवाई दे दो तो हम जो दवाई लेने के लिए जिस काउंटर पर जाते हैं और जो दवाई हमको देते हैं वह फार्मासिस्ट होते हैं ।
जयपुर की अपडेट 6 नवंबर 2025 की इस साल का जो टारगेट है सरकार का 50,000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है, 50000 पद पूरे करेंगे चिकित्सा विभाग में 28000 पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी है यानी की 28000 को तो नियुक्ति दे दी गई उनको तो ज्वाइनिंग भी दे दी गई और 15000 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से करीब 13000 पदों पर परीक्षा हो चुकी है दो नोटिफिकेशन जारी हुए थे ANM, GNM सभी पद थे वह 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती थी जिसकी परीक्षाएं हो चुकी है जिनके रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं एक-दो के रिजल्ट बच रहे हैं वह भी आ जाएंगे और 28000 को नियुक्ति दी जा चुकी है किस पदों पर कितनी भर्ती है राजपत्रित संवर्ग में मेडिकल ऑफिसर के 1700 चिकित्सा शिक्षा के 2300 तो सरकार का यह दावा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर सरकार ने इस साल विभाग में 50000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य तय किया था जो चिकित्सालयों स्वास्थ्य केंद्रों में खाली पद भरे जाने के बाद शहरों के साथ ही सीमावर्ती जिलों और गांव-गांव में कस्बों में भी चिकित्सकों सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो जाएगा, इसका अपने नोटिस मिलता है तत्काल प्रभाव से हम आपके साथ में साझा कर देंगे आपके साथ में शेयर कर देंगे
01. Notice Download | click here |
02. Notice Download | click here |
