Rajasthan Jail Prahari Bharti Admit Card 2025 : एडमिट कार्ड और 10 गुना की लिस्ट जारी अभी डाउनलोड करें

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 जी हां फिजिकल के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं और 10 गुना कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी हो चुकी है बिल्कुल अगर आप 10 गुना के लिस्ट में आपका नाम दिखता है तो आप फिजिकल के लिए तैयार रहो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लो पूरी की पूरी 10 गुना की लिस्ट जारी कर दी गई है उसमें आप नाम रोल नंबर पिता का नाम माता का नाम और अपनी कैटेगरी सब कुछ देख सकते हैं उसी लिस्ट को यहीं पर आपको नीचे डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं फिजिकल भी आपका शुरू होने वाला है पूरी की पूरी नोटिस जारी हो चुकी है सारी चीज क्लियर तरीके से समझने वाले हैं ।


Rajasthan Jail Prahari Bharti Admit Card 2025


जेल प्रहरी भर्ती 2025 फिजिकल एडमिट कार्ड जारी 10 गुना की लिस्ट भी जारी हो चुकी है लिस्ट में अपना नाम देखो फिजिकल शुरू महिला पुरुष दोनों के लिए अपडेट है बिल्कुल यहां पर आप अच्छी प्रकार से सारी चीज देख सकते हैं जो भी अपडेट आती हैं केडीआई रोजगार के टेलीग्राम के ऊपर डाल दी जाती है तो आप सभी साथी टेलीग्राम को जरूर ज्वॉइन करें


राजस्थान जयपुर जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षा की सूचना मेडिकल 10 गुना की लिस्ट जारी हो चुकी है 10 गुना कैंडिडेट का फिजिकल होगा, आप देख सकते हैं 18 दिसंबर 2025 को कारागार प्रशिक्षण संस्थान अजमेर पर आयोजित की जा रही है यानी की फिजिकल आपका 18 दिसंबर को होगा अजमेर में करवाया जाएगा और उसके प्रवेश पत्र 4 दिसंबर से ही प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं तो आप डाउनलोड कर ले अपना एडमिट कार्ड ।


तारीख फिक्स हो चुकी 18 दिसंबर 2025 फिजिकल के ग्राउंड में मिलोगे अब तुम सब जो जितने भी है जिनका लिस्ट में नाम है यह सारे मिलेंगे ग्राउंड में ठीक है, आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर लो अभी समय है आपके पास थोड़े दिन का 5 किलोमीटर की दौड़ रहेगी, जिसमें पुरुष को जो टाइम मिला है वह 25 मिनट महिला को जो टाइम मिला है वह 35 मिनट यह आपका टाइमिंग रहेगा और इसमें हाइट सब कुछ बता रखा है वह राजस्थान पुलिस वाला रहेगा और पुरुष की हाइट 168 महिला की 152cm वजन 47 किलो, पुरुष सीना 81-86 और आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड होता है तुरंत पहुंचना सुबह ही लाइन लग जाएगी ग्राउंड में, और हमारी तरफ से भी अग्रिम शुभकामनाएं हैं आप सभी कामयाब हो जाओ उधर राजस्थान पुलिस का फिजिकल इधर जेल प्रहरी का फिजिकल पटवारी का रिजल्ट आ गया और लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड का रिजल्ट आ गया उनकी भी कट ऑफ जारी हो गई तो चारों तरफ से जो है, उधर आप चतुर्थ श्रेणी का बाकी है और पशु परिचर वाले हो ही गए थे नई भर्ती की ओर घोषणा हो गई है, एक तो तुम्हारी फोर्थ ग्रेड का बच रहा है वह भी रिजल्ट बहुत जल्द आने वाला है ।


Admit Card downloadclick here
10 गुना लिस्ट डाउनलोडजेल प्रहरी लिस्ट

Previous Post