Rajasthan Sainik School Bharti 2025 : राजस्थान हेल्पर नई भर्ती दसवीं पास फॉर्म शुरू

राजस्थान में सैनिक स्कूल भर्ती में हेल्पर कर्मचारियों के पदों पर भर्ती की जा रही है जो भी युवा दसवीं पास है वह फॉर्म भर सकते हैं जिसमें 18 से 50 साल तक की उम्र मांगी गई है जो भी पुरुष है वह अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025 से पहले पहले अपना फार्म भरकर जमा करवाएं फार्म आपको नीचे मिल जाएगा ।

Rajasthan Sainik School Bharti 2025


योग्यता :- 


केवल 10वीं पास होना चाहिए इस भर्ती में केवल पुरुष ही फॉर्म भर सकते हैं महिलाओं के लिए यह वैकेंसी नहीं है जिस पुरुष की 18 से 50 साल तक की उम्र है वह पुरुष या वह युवा 21 नवंबर 2025 से पहले अपना फार्म भरें और डाक द्वारा भेजे नीचे आपको डाक पता दिया गया है उसे पते पर भेजें ।


फॉर्म कहां भेजें :-


जो भी युवा इस भर्ती के लिए फॉर्म भर रहा है वह अपना आवेदन पत्र 21 नवंबर 2025 तक या उससे पहले ही इस पते पर भेजें  

Principal,

Sainik School Chittorgarh, Bhilwara Road, Chittorgarh 312021 ( Rajasthan ) इस पत्ते पर जो भी जरूरी दस्तावेज है वह सभी डाक के माध्यम से पहुंचा दें ।


जरूरी दस्तावेज :- 


          01आपके पास जितने भी प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट है उनकी फोटो कॉपी लगा दें           
          02             जन्मतिथि का प्रमाण पत्र ( दसवीं का प्रमाण पत्र )
          03             जाति प्रमाण पत्र 
          04             ₹500 या ₹250 का बैंक ड्राफ्ट जैसा भी लागू हो वह लगा दें 
          05             यदि लागू हो तो विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी लगा दें 
          06             यदि आपके पास NCC, खेलकूद, अनुभव प्रमाण पत्र भी लगा दें यदि हो तो वरना रहने दे 
          07             आधार कार्ड की फोटो कॉपी दो पासपोर्ट साइज की आपकी फोटो 
          08            अगर आप भूतपूर्व सैनिक हो अर्थात नौकरी से रिटायर हो तो डिस्चार्ज बुक की फोटो कॉपी लगा दें


आवेदन फीस :- 


सामान्य व ओबीसी लोगों के लिए ₹500 SC-ST लोगों के लिए 250 रुपए का बैंक ड्राफ्ट जो Principal, Sainik School Chittorgarh के पक्ष में State Bank of India, Sainik School, Chittorgarh में देय हो । बैंक ड्राफ्ट के पीछे आवेदन तक अपना नाम, पद का नाम व मोबाइल नंबर लिख देवें बैंक ड्राफ्ट की एक फोटो कॉपी अपने पास रख लें ।


शर्तें व निर्देश :- 


• आवेदन वाले लिफाफे पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएंगे ।

• आवेदन करते समय किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग ना करें इस निर्देश को स्वयं के पास रखें और आवेदन के साथ जोड़कर ना भेजें

• खाली पदों के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग में ही आवेदन करें ।

• कोई भी कॉलम खाली न छोड़ें जो कॉलम आवेदक के संबंधित नहीं है उस कॉलम में लागू नहीं उनमें N.A लिखें ।

• किसी भी आवेदक को परीक्षा आने का किराया नहीं दिया जाएगा ।

• शॉट लिस्टिंग आएगी तब आवेदकों को कॉल लेटर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट या ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा सूचना दी जाएगी ।

• आवेदन पत्र ए 4 आकार के कागज पर आगे व पीछे की तरफ छपा हो तथा आवेदन पत्र नीले रंग के पेन से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरा जाएगा ।

• आवेदन पत्र ए4 आकर के लिफाफे में सीधा रखकर भेजा जाए ।


Notification Downloadclick here
Offline Form Downloadclick here


इन्हें भी देखें 👇 👇 









Next Post Previous Post