Rajasthan 3rd Grade Teacher New Vacancy 2025 : राजस्थान REET लेवल -1 और लेवल -2 भर्ती फॉर्म शुरू हो गए हैं
राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर भर्ती में 7759 पदों पर भर्ती शुरू हो गई है इसका पूरा नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है आपको नीचे देखने को मिलेगा। इस भर्ती के Online आवेदन 07 नवंबर 2025 से शुरू है और अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2025 तक है इस तारीख के बाद फॉर्म भरना बंद हो जाएंगे। इस भर्ती की परीक्षा 17 जनवरी 2026 से लेकर 21 जनवरी 2026 के बीच होगी ।
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती रीट लेवल 1 और लेवल 2 में टोटल पदों की संख्या 7759 है लेवल 1 में 5636 पद शामिल है और रीट लेवल 2 में 2123 पद शामिल है इन दोनों का नोटिफिकेशन जारी और फॉर्म शुरू हो चुके हैं ऑनलाइन फॉर्म नीचे लिंक दिया हुआ है उस पर दबा कर कर सकते हैं और नोटिफिकेशन नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं ।
संस्था ( Institute ) :- Rajasthan Staff Selection Board ( RSSB ) विभाग द्वारा ये भर्ती कराई जा रही है
राजस्थान 3rd Grade Bharti रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए योग्यता अलग अलग मांगी गई है
REET Level 1 की योग्यता :-
इसमें कक्षा 1 से 5 तक के टीचर होते है जिसकी योग्यता 12 वीं पास और D.ed का डिप्लोमा साथ ही REET पास होनी चाहिए ।
इसमें टोटल पदों की संख्या 5636 है । जो विभाग के अनुसार अलग अलग है नीचे देखो ।
| विभाग | पद |
|---|---|
| संस्कृत शिक्षा विभाग | 636 |
| प्रारंभिक शिक्षा विभाग | 5000 |
REET Level 2 की योग्यता :-
इसमें कक्षा 6 से 8 तक के टीचर होते है जिसकी योग्यता स्नातक ( ग्रेजुऐशन ) पास और B.ed की डिग्री साथ ही REET पास होनी चाहिए ।
इसमें टोटल पदों की संख्या 2123 है । जो विभाग के अनुसार अलग अलग है नीचे देखो ।
| विभाग | पद |
|---|---|
| SST | 296 |
| हिंदी | 174 |
| अंग्रेजी | 221 |
| संस्कृत | 389 |
| गणित और विज्ञान | 1043 |
टोटल पद :- 7759
आवेदन तिथि :-
राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन 06 नवंबर 2025 को जारी हो गया था और 07 नवंबर 2025 से फॉर्म शुरू हो गए और अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2025 तक रहेगी उसके बाद फॉर्म भरना बंद हो जाएंगे जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वो फॉर्म भर दें ।
सैलरी :-
• REET लेवल 1 में फर्स्ट में 23,700 /- मिलेगी 2 साल बाद 33,800₹ मिलती है
• REET लेवल 2 में फर्स्ट में 33,800 /- मिलेगी 2 साल बाद 41,000/-
आयु सीमा :-
राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिला हो या पुरुष दोनों के लिए कम से कम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष मांगी गई है जिसकी गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी और सभी कैटेगरी में आयु सीमा में छूट भी दी गई है ।
आवेदन फीस :-
3rd ग्रेड भर्ती में फॉर्म फीस कितनी लगेगी नीचे सारणी के अनुसार देखो । अलग-अलग कैटेगरी वाइज फॉर्म फीस दी गई है ।
| GEN, OBC, MBC | 600₹ |
|---|---|
| EWS, SC - ST, दिव्यांग | 400₹ |
चयन प्रक्रिया :-
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में आपका चयन लिखित परीक्षा होगी उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होंगे आपके दस्तावेज सही है या नहीं उनको देखेंगे फिर उसके बाद चिकित्सा परीक्षण यानी की आपको कोई बीमारी तो नहीं है या कोई रोग तो नहीं है उसको चेक करेंगे पूरे शरीर का चेकअप होगा। और अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाती है ।
रीट परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक लाना जरूरी है नीचे सारणी के अनुसार देख सकते हैं कैटेगरी वाइज अलग-अलग बताया गया है देख लो ।
SC-ST OBC MBC EWS कि अभ्यर्थियों को 55 अंक लाना जरूरी होगा ।
विधवा, परित्यक्ता, Ex - सर्विसमैन को 50 अंक लाना जरूरी होगा ।
दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों को 40 अंक लाना जरूरी होगा ।
सहारिया जनजाति के अभ्यर्थियों को 36 अंक लाना जरूरी होगा ।
• TSP एरिया में सामान्य श्रेणी की अभ्यर्थियों को 60 अंक लाना जरूरी होगा ।
SC, OBC, MBC, EWS के अभ्यर्थियों को कम से कम 55 अंक लाना जरूरी होगा ।
ST, विधवा, परित्यकता वाले अभ्यर्थियों को 36 अंक लाना जरूरी होगा ।
थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल होंगे :-
शिक्षक भर्ती परीक्षा में 5 लाख 88 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है ।
ऑफिशियल वेबसाइट :- rsmssb.rajasthan.gov.in
| नोटिफिकेशन डाउनलोड | लिंक |
|---|---|
| REET Level - 1 | click here |
| REET Level - 2 | click here |
इन्हें भी देखें :-
Rajasthan Irrigation Department New Vacancy 2025
