Nuclear Power Corporation Vacancy 2025 | 56000 सैलरी के साथ निकली सैकड़ो पदों पर भर्ती
Nuclear Power Corporation Vacancy 2025 | 56000 सैलरी के साथ निकली सैकड़ो पदों पर भर्ती
अगर आप परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है इस भर्ती में क्या योग्यता है कितनी पोस्ट है कौन-कौन फॉर्म भरें पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी। जो भी उम्मीदवार इसका इच्छुक है वह फॉर्म भर सकता है पूरी डिटेल और लिंक नीचे दिया हुआ है ।
इस भर्ती के फॉर्म शुरू हो चके हैं पूरे भारत के जो भी महिला और पुरुष हैं वह इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं और इस भर्ती में टोटल पद 122 है इस भर्ती के आवेदन 7 नवंबर 2025 से शुरू है और इसकी लास्ट तिथि 27 नवंबर 2025 है और इसमें फॉर्म भरने की फिस 500 रूपए लगेगी इसमें आयु सीमा 21 साल से शुरू है और 30 साल तक के सभी फॉर्म भर सकते हैं ।
भर्ती की योग्यता :-
इस भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है, इसलिए इन पदों पर अलग-अलग वैकेंसी भी दी हुई है जूनियर हिंदी ट्रांसलेट के लिए ग्रेजुऐशन की डिग्री मांगी गई है और डिप्टी मैनेजर के लिए PG, LLB, MBA का डिप्लोमा मांगा गया है
आयु सीमा :-
इन दोनों पदों के लिए न्यूनतम 21 साल वह अधिकतम 30 साल मांगी गई है जिस भी उम्मीदवार की इतनी आयु सीमा है वह इस भर्ती के लिए आवेदन आज ही कर सकता है
आवेदन तिथि :-
इन दोनों भर्तियों के लिए जो भी आवेदन करना चाहता है वह आवेदन कर सकता है 7 नवंबर 2025 से लेकर 27 नवंबर 2025 तक फॉर्म भरे जाएंगे । 27 नवंबर 2025 के बाद फॉर्म भरना बंद हो जाएंगे इसलिए आज ही जल्दी फॉर्म भरे ।
चयन प्रक्रिया :-
इन दोनों पदों में लगने के लिए इस क्या चयन प्रक्रिया मांगी गई है ।
डिप्टी मैनेजर -
स्टेज 1 मैं ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा होगी स्टेज 2 में पर्सनल इंटरव्यू होगा फाइनल मेरिट आधी आधी होगी जिसमें 50 परसेंट लिखित के जुड़ेंगे और 50% इंटरव्यू के जोड़े जाएंगे उसके आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा ।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर :-
स्टेज 1 में प्रीलिम्स टेस्ट (यानी प्रथम परीक्षा ) होगा जो की ऑब्जेक्टिव होगा (अ, ब, स, द वालें प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें गोला काला करना पड़ेगा ) स्टेज 2 में एडवांस टेस्ट होगा जो डिस्क्रिप्टिव यानी की कॉपी में पेन से लिखा जाएगा प्रश्न उत्तर के आधार पर और स्टेज 3 में स्कील टेस्ट होगा आप उस ट्रेड में कौनसी मशीनों को सुधार सकते हो कितनी देर में सुधारते हो इन सबको देखेंगे स्टेज 3 में यह सब करके फाइनल मेरिट एडवांस्ड टेस्ट के बेसिस पर होगी और उसके आधार पर आप चयनित हो सकेंगे ।
सैलरी :-
इन दोनों पदों के अनुसार आपको महीने में तनखा 35400 ₹ से लेकर 56,100 ₹ मिलेगी और अन्य भत्ते, डीडी सब लाभ मिलेगा ।
आवेदन की फीस :-
डिप्टी मैनेजर :-
• सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए ₹500 आवेदन फीस रखी गई है ।
• जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया इनका फ्री में फॉर्म भरा जाएगा ।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर :-
इस पद के लिए आवेदन शुल्क 150 ₹ रखा गया है ।
आवेदन करने की प्रक्रिया :-
• ऑफिशल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं ।
• करियर बटन पर क्लिक करने के बाद
• रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
• GATE 2023/2024/2025 डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
• जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
• फॉर्म सबमिट करें , इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें ।
